पंजाबः ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने छोड़ी नौकरी

पंजाबः ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने छोड़ी नौकरी

कपूरथलाः पंजाब पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी (एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने 30 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ली है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वीआरएस लेकर वह खुद को पिंजरे से बाहर महसूस कर रहे हैं। गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1997 बैच के IPS अधिकारी हैं। ऐसी भी चर्चा है कि एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन वह कुछ भी बोलने से बचते रहे।

यह पहला मौका नहीं जब सीनियर अधिकारियों ने वीआरएस ली है। इससे पहले आईएएस अधिकारी परमपाल कौर की तरफ से वीआरएस ली थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी। वहीं, पार्टी की तरफ उन्हें बठिंडा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह साल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी करनैल सिंह तरफ से भी अपना इस्तीफा सरकार को भेजा गया था। वह कपूरथला के डीसी रह चुके हैं। लेकिन कई दिनों से तैनाती न मिलने से नाराज चल रहे थे। उनकी कुछ समय बाद ही रिटायरमेंट बताई है।