पंजाबः सेहत मंत्री जौड़ामाजरा की बड़ी मुश्किलें, पूर्व सीएम चन्नी की भाभी डॉ. मनिंदर कौर ने दिया इस्तीफा

पंजाबः सेहत मंत्री जौड़ामाजरा की बड़ी मुश्किलें, पूर्व सीएम चन्नी की भाभी डॉ. मनिंदर कौर ने दिया इस्तीफा
पंजाबः सेहत मंत्री जौड़ामाजरा की बड़ी मुश्किलें

चंडीगढ़ः पंजाब के सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में मंत्री के खराब रवैये से नाराज बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। वहीं अब ताजा मामला पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की भाभी डॉ. मनिंदर कौर का सामने आया है। पूर्व CM चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह की पत्नी डॉ. मनिंदर कौर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वह खरड़ सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल अफसर के पद पर तैनात थी।

दरअसल, सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा 20 जुलाई को खरड़ अस्पताल पहुंचे थे। उनके साथ लोकल विधायक और सरकार में पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद थी। इस दौरान सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने खरड़ अस्पताल की चेकिंग की थी। जिसमें वार्ड में पंखे न चलने और वाशरूम साफ न होने पर एसएमओ को फटकार लगाई थी। इस दौरान अस्पताल में सफाई को लेकर मंत्री ने एसएमओ को खूब खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद डॉ. मनिंदर का तबादला खरड़ से बरनाला के धनौला में कर दिया गया था।

डॉ. मनिंदर कौर के पति डॉ. मनोहर सिंह ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके लिए उन्होंने भी एसएमओ पद से इस्तीफा दे दिया था। वह बस्सी पठाना से कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस से टिकट न मिली तो वह आजाद लड़े लेकिन हार गए। उन्हें उम्मीद थी कि सीएम चरणजीत चन्नी की लोकप्रयिता से जीत जाएंगे लेकिन चन्नी ही खुद 2 सीटों से चुनाव हार गए।

इस बारे में डॉ. मनिंदर कौर ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत वजह से नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने 10 दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। वह 22 साल की नौकरी कर चुकी हैं। अब नोटिस पीरियड की 3 महीने की ड्यूटी और करेंगी। उन्होंने सेहत मंत्री की चेकिंग की घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।