पंजाबः पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की बड़ी मुश्किलें, इस मामले को लेकर विजिलेंस टीम कर रही पूछताछ

पंजाबः पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की बड़ी मुश्किलें, इस मामले को लेकर विजिलेंस टीम कर रही पूछताछ
पंजाबः पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की बड़ी मुश्किलें

होशियारपुरः भ्रष्टाचार मामलों को विजिलेंस टीम की लगातार छापेमारी जारी है। वहीं विजिलेंस टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को नोटिस जारी किया था। जिसको लेकर आज उन्हें विजिलेंस दफ्तर में पेश होने को कहा। इस मामले को लेकर सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि उन्हें विजिलेंस का नोटिस आज मिला है। नोटिस मिलने के बाद वह आज मोहाली में विजिलेंस के ऑफिस में पेश हुए है। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से विजिलेंस द्वारा पूछताछ की जा रही है। मोहाली स्थित ऑफिस में पूर्व विधायक से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। 

जिक्रयोग है कि सुंदर श्याम अरोड़ा कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री रहे हैं। आमदनी से ज्यादा प्रॉपर्टी के लिए विजिलेंस ने उन्हें नोटिस जारी किया था जून महीने में सुंदर शाम अरोड़ा भाजपा में शामिल हुए थे। दूसरी तरफ सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा है कि उनकी तरफ से विजिलेंस जांच में पूरी तरह से सहयोग दिया जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी कोई भी प्रॉपर्टी आमदन से ज्यादा नहीं है वह आज अपने सारे दस्तावेज लेकर विजिलेंस के सामने पेश हुए है।