पंजाब : किसान और विधायक हुए आमने-सामने, लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : किसान और विधायक हुए आमने-सामने, लगाए आरोप, देखें वीडियो

फिरोजपुर : किसान और क्षेत्र के ग्रामीण विधायक तारों पार वाली जमीन को लेकर झगड़ते नजर आ रहे हैं। किसानों ने डीसी ऑफिस के बाहर विधायक के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं और अनिश्चितकालीन धरना दिया है। जहां विधायक के खिलाफ पैसे मांगकर और पोस्टरों पर रेप की बात लिखकर विरोध जताया जा रहा है। इन आरोपों को विधायक दहिया ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि किसान राजनीति के कारण एक पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।

लंबे समय से तारों के उस पार पड़ी सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन विवादों में नजर आ रही है। गरीब किसान उस जमीन पर अपनी फसल बोकर अपना हक जीत रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा तैयार की गई अन्य जमीनों पर फसल काटने पर रोक लगा दी गई है। नाराज किसानों ने विधायक दहिया पर आरोप लगाया है कि उनके अधिकार पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

किसानों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने लोगों को जमीन पर कब्जा कराना चाहते हैं और पैसे भी मांग रहे है। जब किसानों से पैसे की मांग का कोई प्रमाण मांगा गया तो वे कोई प्रमाण नहीं दे सके। विधायक ने कहा कि किसान राजनीतिक दल के आधार पर उन्हें बदनाम कर रहे हैं, मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं.