पंजाब : 3 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : 3 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

तरनतारन : पुलिस ने हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जिले के अंतर्गत आती भारत-पाकिस्तान सरहद के पास थाना खालड़ी की पुलिस ने 3 किलो 166 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राणा सिंह पुत्र निरवेल सिंह के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के 2 साथी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

फरार तस्करों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में थाना खालड़ा के प्रमुख इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नजदीक माड़ी कंबोके में तीन व्यक्ति जिनके हाथ में ड्रोन और एक काले रंग का पैकेट मौजूद था। पुलिस पार्टी को देख कर मौके से भागने लगे थे।

इस दौरान पुलिस पार्टी ने राणा सिंह को काबू करते हुए उससे एक ड्रोन और 3 किलो 166 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि राणा सिंह अपने फरार साथी लवप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह ने मिलकर पाकिस्तान में मौजूद तस्करों के साथ संपर्क बनाते हुए हेरोइन की खेप मंगवा रहे थे। उन्होंने बताया कि राणा सिंह को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है। जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।