जालंधरः दोमोरिया पुल के पास कार पंक्चर के बहाने महिला से 50 हजार की नगदी छीनकर बाइक सवार फरार, देखें CCTV

जालंधरः दोमोरिया पुल के पास कार पंक्चर के बहाने महिला से 50 हजार की नगदी छीनकर बाइक सवार फरार, देखें CCTV

जालंधर, ENS: दमोरिया पुल के पास स्नेचिंग की वारदात का मामला सामने आया है। जहां पुल के पास बाइक सवार 2 लुटेरों ने कार में सवार मां-बेटे की खिड़की खटखटाई और पूछा कि क्या आपकी कार पंक्चर हो गई है, जब बेटा कार से बाहर निकला तो कार वास्तव में पंचर हो गई थी। बेटा मां को यह कहकर चला गया कि वह मिस्त्री लेकर आ रहा है। जब मां गाड़ी से उतरीं तो बाइक सवार दो लुटेरों ने उनके हाथ से दो बैग छीन लिया, जिसमें 50 हजार रुपये की नकदी थी। बैग छीनने के बाद दोनों लुटेरे मौके से भाग निकले।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सूर्यन एन्क्लेव निवासी चंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी भगत सिंह चौक पर दुकान है, जहां वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ काम करते हैं। शुक्रवार की रात वह दुकान से पहले घर चले गए। रात को उनका बेटा साहिल गुप्ता और पत्नी किरण गुप्ता दुकान से कार में सवार होकर घर के लिए निकले। जब वे दमोरिया ब्रिज पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने कार की खिड़की खटखटाई और कहा कि उनकी कार पंक्चर हो गई है। जिसके बाद साहिल ने कार से बाहर निकलकर देखा तो कार सच में पंक्चर हो गई थी।

उसने अपनी माँ से पूछा और एक मैकेनिक को बुलाने चला गया। जिसके बाद किरण गुप्ता गाड़ी से बाहर निकलीं. किरण गुप्ता के हाथ में दो बैग थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसके हाथ में मौजूद बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। चंद्र गुप्ता ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपये की नकदी, चाबियां व अन्य सामान था। उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि वे युवक दुकान से उनका पीछा कर रहे थे और उन्होंने कार भी पंचर कर दी थी. घटना की सूचना थाना 3 की पुलिस को दे दी गई है, जो मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।