SBI के करोड़ों कस्‍टमर्स को झटका! जानें मामला

SBI के करोड़ों कस्‍टमर्स को झटका! जानें मामला

नई दिल्लीः अगर आपके पास भी SBI का अकाउंट है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। SBI की YONO, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सर्विस कल कुछ देर के लिए बंद रहेंगी। SBI के कस्‍टमर्स शेड्यूल एक्टिविटी के कारण 23 मार्च 2024 को इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि ग्राहक UPI लाइट और ATM के जरिए सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

SBI ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि इंटनेट से जुड़ी सर्विस 23 मार्च 2024 को 01:10 बजे IST और 02:10 बजे IST के बीच उपलब्ध नहीं होंगे। बैंक ने कहा कि इस समय के दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और UPI की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि यूपीआई लाइट और एटीएम की सर्विस यूज की जा सकती है।

बैंक के मुताबिक, ग्राहक किसी भी जानकारी या मदद के लिए SBI के टोल फ्री नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर जाकर इसका भी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।

बैंक ने जानकारी दी है कि कोई भी ग्राहक कल इस समय के दौरान UPI का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि वे यूपीआई लाइट का उपयोग करते हुए पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही वह एटीएम मशीन से कैश निकालकर भुगतान कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अपने तीसरे तिमाही रिजल्‍ट में एसबीआई ने कहा था कि उसके पास भारत में 81,000+ BC आउटलेट के साथ 22,400+ ब्रांचेज और 65,000+ एटीएम / ADWM का नेटवर्क है। इसके इंटरनेट बैंकिंग का 125 मिलियन और मोबाइल बैंकिंग सर्विस का 133 मिलियन ग्राहक उपयोग करते हैं। तीसरे तिमाही के दौरान एसबीआई में YONO के माध्यम से 59% अकाउंट खुले हैं, जिसपर कुल 7.05 करोड़ से ज्‍यादा कस्‍टमर्स रजिस्‍टर्ड हैं।