35 लाख की चीनी खा गए बंदर, दो पर FIR

35 लाख की चीनी खा गए बंदर, दो पर FIR

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एकमात्र साथा चीनी मिल में 1100 क्विंटल चीनी के घोटाले का मामला सामने आया है। बताया गया कि तकरीबन 35 लाख की चीनी बारिश में बही और बंदर खा गए। जबकि यह चीनी मिल 26 महीने से बंद है। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोदाम कीपर सहित दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

30 दिन में 35 लाख कीमत की 1100 क्विंटल चीनी बंदरों के द्वारा खाना अभिलेखों में दर्शाया गया है। ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला उजागर हुआ। मामले में प्रबंधक, लेखा अधिकारी सहित 6 को दोषी पाया गया। जिसके बाद जांच करवाई गई और जांच रिपोर्ट में प्रभारी गोदाम कीपर और गोदाम कीपर के खिलाफ थाना जवां में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

स्टोर कीपर ने बताया कि ऑडिट टीम ने गेस्ट हाउस में बैठकर ही हवा हवाई ऑडिटिंग कर ली है। जितनी चीनी कम बताई जा रही है, उतनी मात्रा में चीनी कम नहीं है। बताया कि मिल के अंदर गोदाम के शटर टूटे हुए हैं और छत भी टूटी हुई है। छत से पानी रिसता है वहीं बंदरों द्वारा खाने और फैलने पर गोदाम में चीनी फैली हुई है। 528 क्विंटल चीनी कम हुई है। ऑडिट टीम ने जो 1100 कुंटल चीनी कम बताई जा रही है वह गलत है।