Hema Malini पर टिप्पणी करने के मामले में महिला आयोग ने कांग्रेस नेता को भेजा नोटिस

Hema Malini पर टिप्पणी करने के मामले में महिला आयोग ने कांग्रेस नेता को भेजा नोटिस

अंबालाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। एक अप्रैल को उन्होंने गांव फरल में मंच से अपने संबोधन में कहा कि हम MLA MP क्यों बनाते हैं ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हों, कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं। हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी के यहां शादी की हुई है वह बहू हैं हमारी। ये कोई फिल्म स्टार तो हो सकती हैं। 

इस पर जब रणदीप सुरजेवाला के कैथल कार्यालय से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो ऑफिस के लोगों ने कहा कि वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है और जो वीडियो पेश किया गया है वह आधा वीडियो है। इसकी अगली क्लिप में वह कह रहे हैं कि हम हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि वह धर्मेंद्र जी के यहां ब्याही हैं और हमारी बहू हैं। यह लोग फिल्मों के स्टार हो सकते हैं, लेकिन हम लोगों को MP MLA इसलिए बनाया जाता है ताकि हम जनता की सेवा कर सकें। नायब सैनी को भी इसीलिए बनाया गया, मनोहर लाल जी को भी इसीलिए बनाया गया और दूसरे लोगों को भी इसीलिए बनाया गया है।

बता दें, इसी तरह रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 9 मार्च को भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कैथल से इनके निवास 'किसान भवन' में सुशील गुप्ता के साथ एक कार्यकर्ता मीटिंग में कहा था कि 'हमारी कोई मानता नहीं फिर उसकी टिकट कट गई तो आपको नए विधायक या सांसद को बनाया तो वो भी कहता है कि हमारी कोई मानता नहीं। अगर कोई बात ही नहीं मानता तो क्या हम नई शक्ल देखकर चाटने के लिए बनाए हैं। शाहरुख खान या आलिया भट्ट आतीं हो तो फिर गुप्ता जी को भी बोल देंगे कि अबकी बार रहने दो। जब इनकी कोई मानता ही नहीं तो फिर हम इन्हें बनाते ही क्यों है। हम तो मनवाना जानते हैं किसी तरह ही मानवांए'। वहीं, अंबाला में पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है। इस पर रणदीप सुरजेवाला को महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यह नोटिस कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भेजा गया है।