जालंधरः डिलीवरी दौरान बच्चे की मौत, परिवार ने नवजीवन अस्पताल पर लगाए आरोप

जालंधरः डिलीवरी दौरान बच्चे की मौत, परिवार ने नवजीवन अस्पताल पर लगाए आरोप
जालंधरः डिलीवरी दौरान बच्चे की मौत

जालंधर/हर्षः श्री गुरु रविदास चौक नजदीक स्थित नवजीवन अस्पताल में हुई बढ़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थी। परिवार वालों का कहना है कि डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही की वजह से नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पीड़ित के परिवार वालों ने डॉक्टर पर डिलीवरी के दौरान हुई लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसको लेकर परिवार वाले अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे हैं। इस बीच बहस बाजी करते हुए परिवार वालों की तरफ से डॉक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश भी की गई है।

इस पर डॉक्टर अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि बच्चे की डिलीवरी के बाद तबीयत खराब हो गई थी और हमने बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था। परिवार ने वहां पर बच्ची का इलाज नहीं करवाया, जिसके चलते बच्ची की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस से जब इस संबंधी बात की गई तो पुलिस ने कहा दोनों पक्षों के बयान बयान ले लिए हैं। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।