जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पवन टीनू के हक में निकाला रोड शो, देखें Live

जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पवन टीनू के हक में निकाला रोड शो, देखें Live

CM ने कहा- ' किकली कलीर दी बुरी हालत सुखबीर दी'...  

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में सभी राजनीतिक दलों द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है। वहीं आज सीएम मान की मौजूदगी में आप उम्मीदवार पवन टीनू के हक में रोड शो किया गया। इस दौरान पार्टी के विधायक और अन्य नेताओं ने सीएम मान का जोरों शोरों से स्वागत किया। 

cm मान ने गत दिवस बठिंडा से आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां के पक्ष में रोड शो निकला था। जिसका बखान करते हुए cm मान ने 'किकली कलीर दी बुरी हालत सुखबीर दी ' गाकर एक बार फिर सुखबीर बादल पर उनके घरेलू मैदान पर काव्यात्मक कटाक्ष किया। आज जालंधर में पवन टीनू के हक़ में रोड शू के दौरान भगवंत मान ने अपनी कविता पढ़ी, किकली कलीर दी, बुरी हालत सुखबीर दी, समझ खुश आवे ना, वोट कोई थ्यावे ना, माखी उद्दे ना पिंडे तो, सीट फंस गई बठिंडा तो, कम्म कीते भगवंत ने, ओह साडी पार्टी दा अंत ने, रिश्वतखोरा नू कोई ढील नहीं, बिजली दा कोई बिल नहीं, कसिया च पानी है, नौकरिया देन वाली बड़ी लंबी कहानी है, लोक ओदो सानू चाहुंदे सी, जदो वड्डे बादल साहब ज्योंदे सी, ओदो बाद समझी न सोची है, फेर अकाली दल दी फत्ती जीजे-साले ने पूछी है। मेरा उड़्या जावे सुकून वे, नाले सुक्की जावे खून वे, ज्यो नेदे आई जावे वोटां वाली 1 जून वे, असि मौज बड़ी लुत्ती है, घुग्गी शित्तर नाल कुट्टी है, हुण सादी जद सतौज वाले मन ने पुट्टी है।”


रोड शो दौरान रमन अरोड़ा में बताया कि लोगों में भरपूर जोश है। उन्होंने कहा कि आप उम्मीदवार पवन टीनू की जीत पक्की है बस ऐलान होना बाकी है। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक उनका इंतजार कर रहे हैं। वहीं स्वाति मालीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि पॉलीग्राफ़ टेस्ट के दौरान जांच में  खुलासा होगा।

रोबिन सांपला ने कहा कि सब जानते है कि किस तरह से विपक्ष द्वारा हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग वोटों के जरिए इसका जवाब देंगे। बता दें कि सीएम मान आज जालंधर के 4 हलकों में रोड शो करने आए। इस दौरान उन्होंने  फिल्लौर, नकोदर, जालंधर कैंट और फिर आदमपुर में रोड शो किया। सीएम ने प्रत्येक हलके के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

इस रोड शो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की गई थी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई और इलाके में पैनी नजर रखी गई। सीएम के रोड शो वाले रूट पर भारी फोर्स तैनात की गई है।