जालंधरः बस्ती दानिशमंदा गोलीकांड मामला, पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

जालंधरः बस्ती दानिशमंदा गोलीकांड मामला, पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
जालंधरः बस्ती दानिशमंदा गोलीकांड मामला

जालंधर/हर्षः महानगर में बीते माह बस्ती दानिशमंदा में हुए गोलीकांड को लेकर पीड़ित परिवार झूठे पर्चे दर्ज कराने के रोष में गुरु रविदास चौक जाम करके, पुलिस प्रशासन और आप सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि बस्ती दानिशमंदन में करीब 2 महीने पहले दीपू नाम के युवक के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था।

जिसके बाद पुलिस ने बस्ती दानिश्मंदा के युवक सुंदर और उसके भाई पर मामला दर्ज कर दिया था। मामले की जानकारी देते हुए सुंदर ने बताया कि वह अपने घर में थे और उनका कोई लेन-देन नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई है।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने उनका राजीनामा भी करवा दिया था, लेकिन पर्चा रद्द करने की रिपोर्ट जानबूझकर नहीं बनाई जा रही। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उन पर विधायक के दफ्तर जाकर बात करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं, जबकि वह विधायक के ऑफिस नहीं जाना चाहते। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए इसलिए वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।