जालंधरः दूध टैंकर चालक ने 10 से 12 गाड़ियों में मारी टक्कर, व्यक्ति की टूटी टांगे, देखें वीडियो

जालंधरः दूध टैंकर चालक ने 10 से 12 गाड़ियों में मारी टक्कर, व्यक्ति की टूटी टांगे, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पठानकोट चौंक के पास सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएपी से आ रहा दूध का टैंकर चालक से बेकाबू हो गया और उसने वहां पर 10 से 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी। यह हादसा पठानकोट चौक के पास हुआ है। इस हादसे में 8 कारों और 2 ऑटो सहित अन्य वाहन शामिल है। कहा जा रहा है कि टैंकर की ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में ऑटो चालक की टांगे टूट गई और उसे नजदीक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। हादसे के कारण भारी जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार घायलों की गिनती 15 के करीब है, जिनमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। 

वहीं ऑटो यूनियन के व्यक्ति ने कहा कि गरीब लोगों के ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ऑटो चालक की टांगे टूट गई। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि टैंकर चालक को नींद आ गई थी। वहीं इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वही अन्य व्यक्ति ने बताया कि घायल ऑटो चालक दकोहा का रहने वाला है। हादसे के दौरान ऑटो चालक काफी ऊंचाई से उछल कर नीचे गिर गया। हादसे में उसकी टांगे टूट गई है। घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गुरप्रीत ने बताया कि रेड लाइट पर सभी गाड़ियां रूकी हुई थी। इस दौरान तेज रफ्तार से टैंकर चालक ने 10 से 12 गाड़ियों को टक्कर मारी है। वहीं गुरप्रीत ने ड्राइवर द्वारा ब्रेक फेल के दावे को झूठा बताया। गुरप्रीत का कहना है कि टैंकर चालक ने नशा किया हुआ था और नींद की झपकी आने से यह घटना हुई है।