पंजाबः सुबह-सुबह भयानक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने पर ओवरब्रिज से गिरी PRTC की बस, कई घायल

पंजाबः सुबह-सुबह भयानक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने पर ओवरब्रिज से गिरी PRTC की बस, कई घायल

अबोहरः  गोविंदगढ़ के नजदीक यात्रियों से  भरी पीआरटीसी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में सुबह सुबह भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक ओर ट्रैक्टर ट्राली के 3 हिस्से हो गए, वहीं बाद बस ओबरब्रज की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। इस घटना में बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर घायल हो गए। जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फरीदकोट मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना के समय बस में करीब 15 सवारियां बैठी हुई थी

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

बस चालक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:15 बजे वह अबोहर से मलोट की ओर जा रहा था कि जैसे ही वह गोविंदगढ़ के नजदीक पहुंचा कि अचानक उसकी बस की लाइट बंद हो गई और आगे पुल की लाइट भी बंद थी। जिस कारण उसे सड़क पर आगे जा रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया। गुरप्रीत ने बताया की अंधेरा होने के कारण उसकी बस ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और बस ओबर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर करीब 4 फीट ऊंचाई से नीचे गिर कर पलट गई। बस चालक गुरप्रीत सिंह के अलावा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार राजस्थान के गांव गदर खेड़ा निवासी भगत सिंह और गांव दौदा निवासी सुखपाल सिंह पुत्र बोहड सिंह घायल हो गए।

घटना के बाद सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से भगत सिंह और सुखपाल सिंह को रेफर कर दिया गया। गुरप्रीत सिंह के अनुसार घटना के समय बस में करीब 15 सवारियां बैठी हुई थी। जिनमें से एक महिला सवारी के भी हल्की चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली के तीन टुकड़े हो गए जबकि बस का भी भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही की घटना के वक्त बस पुल की ज्यादा ऊंचाई पर नहीं थी अन्यथा बड़ी जन-हानि हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।