जालंधरः कब्रिस्तान में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रांसफार्म गिरने से घोड़े और भैंस की मौत

जालंधरः कब्रिस्तान में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रांसफार्म गिरने से घोड़े और भैंस की मौत
जालंधरः कब्रिस्तान ने हुआ दर्दनाक हादसा

जालंधर/हर्षः महानगर में दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिलें के कब्रिस्तान के मालिक द्वारा सफेदे कटाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान सफेदा काटते समय सफेदे का पेड़ ट्रांसफार्म पर जा गिरा। ट्रांसफार्म वहां पर मौजूद जानवरों पर गिर गिया।

जिससे वहां पर मौजूद एक घोड़ा और एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। इस मामले को लेकर वहां पर मौजूद जेसीबी के ड्राइवर ने कब्रिस्तान के मालिक को हादसे को लेकर पहले से ही आगाह कर दिया था, लेकिन इन सबके बावजूद मालिक ने सफेदा कटाने का काम जारी रखा।

इस हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हादसे को लेकर फतेहपुर चौंकी के एएसआई मदन ने बताया कि दो जानवरों की मौत को लेकर कब्रिस्तान के मालिक सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।