अग्निवीर का एग्जाम देने आए बाइक सवार युवकों की पिकअप से टक्कर, 2 की मौ+त

अग्निवीर का एग्जाम देने आए बाइक सवार युवकों की पिकअप से टक्कर, 2 की मौ+त

अंबालाः हरियाणा के अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार 3 में से 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा शास्त्री कॉलोनी कट के पास पड़ाव पुलिस थाने के सामने पुल पर हुआ। तीनों युवक अंबाला कैंट में NH-44 पर स्थित आशा राम स्कूल के सामने शाहपुर अग्निवीर का एग्जाम देने के लिए आए थे। मृतक की शिनाख्त चरखी दादरी निवासी प्रवीण (19) व छछरौली निवासी अमीर अली (17) के रूप में हुई है।

पिकअप गाड़ी अंबाला सिटी से मृत गायों को गौशाला से भरकर शाहाबाद की तरफ जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, यमुनानगर के छछरौली निवासी अजय अपने साथ अमीर अली के साथ अंबाला कैंट अग्निवीर का एग्जाम देने के लिए आया था। यहां, एग्जाम खत्म होने के बाद चरखी दादरी निवासी प्रवीण ने लिफ्ट मांगी थी। इसके पश्चात वे बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही पड़ाव थाने के सामने शास्त्री कॉलोनी कट के पास पहुंचे तो पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को गंभीर चोटें आई हुई हैं।

सूचना मिलने के बाद पड़ाव थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने पिकअप गाड़ी और बाइक को अपने कब्जे में लिया। वहीं, सिविल अस्पताल पहुंच दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया है।थाना प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि पुलिस पिकअप गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स की जांच करने के साथ-साथ मृत गाय कहां से लेकर आ रहे थे ? उसकी भी जांच करेगी। दलीप कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक के एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।