दर्दनाक हादसाः नहर में कार गिरने से 3 युवकों की मौत

दर्दनाक हादसाः नहर में कार गिरने से 3 युवकों की मौत

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार में सवार तीनों युवकों के शवों को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के दिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर गांव ककरोई के पास एक तेज रफ्तार वैगन आर कार जिसमें तीन युवक सवार थे अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने जब नहर में गिरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने क्रेन और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाल। कार दिल्ली नंबर की थी। कार से पुलिस को तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं। 

पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है और मामले की जांच से जांच शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में एक कार डूब गई है। गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी से तीन युवकों के शवों को बरामद किया गया है। शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गाड़ी के नंबर के आधार पर शवों की पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं।