Axis Bank के ATM को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

Axis Bank के ATM को चोरों ने बनाया निशाना, देखें वीडियो

पंचकूलाः बरवाला में Axis Bank के एटीएम को चोर निशाना बनाने पहुंचे। जहां चोर गैस कटर लेकर एटीएम को काटने गए, लेकिन अलार्म बजने के कारण चोर सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर और सिलेंडर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंचकूला के बरवाला में मौजूद एक्सिस बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर दो चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम खोलने की कोशिश की थी। इस दौरान जैसे ही चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की तार निकालने और एटीएम तोड़ने की कोशिश की। वहां पर लगा एटीएम का अलार्म बज उठा। जिसके बाद चोर पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गए।

इस दौरान एटीएम तोड़ने के साथ लाए सिलेंडर और गैस कटर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान बरवाला पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने कहा कि एटीएम से चोरी करने आए आरोपी द्वारा एटीएम की तरफ आते हुए सीसीटीवी कैमरा को बंद करने का वीडियो आया है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मिले गैस कटर, सिलेंडर ओर बैग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बरवाला चौकी इंचार्ज ओमवीर ने बताया कि पुलिस को मौके से गैस कटर एक सिलेंडर ओर एक बैग मिला है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में वारदात की घटना भी कैप्चर हुई है।

पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को देखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को गैस कटर ,सिलेंडर और एक बैग भी घटनास्थल से मिला है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने पहले सीसीटीवी का डायरेक्शन चेंज किया। एटीएम के अंदर लगे कैमरा की तार निकाल दी।उसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन तभी अचानक अलार्म बज उठा और वह भाग गए।