पुलिस नें उठाया नशा मुक्ति का बीड़ा, देखें वीडियो

पुलिस नें उठाया नशा मुक्ति का बीड़ा, देखें वीडियो

पंचकूला : सरकार नशे को लेकर सख्त होती नज़र आ रही है। नशा मुक्त करने के लिए पुलिस ने बीड़ा उठाया है। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन के चलते नशा मुक्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो के साथ उनकी प्रार्पटी को नष्ट किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को उनके अधीन क्षेत्र के गांव -गांव में जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करें। इस नशा मुक्त अभियान के तहत आज एसीपी आर्यन चौधरी नें नशा मुक्ति को लेकर गांव श्याम टू में वालीबाल खेल प्रतियोगिता व बरवाला में लोगो के साथ मिलकर नशे की रोकथाम हेतु वार्तालाप की गई। 

एसीपी आर्यन चौधरी नें गांव के लोगो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यकित नशे इत्यादि की बिक्री करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचना दें, सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और उसके खिलाफ तुरन्त एक्शन लिया जायेगा। इसके अलावा गांव के बुर्जगो से पुछा गांव में अगर कोई व्यकित नशे का सेवन करता है तो बारे पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उसको नशा मुक्ति केन्द्र में ले जाकर उसके इलाज हेतु डाक्टरो के साथ सम्पर्क करेगी। क्योकि नशे से व्यकित अपनें शरीर के साथ-2 अपनें परिवार को बर्बाद कर लेता है।