कबाड़ स्‍टोर में अचानक ब्‍लास्‍ट से एक व्‍यक्ति की मौत, धमाके से हिल गया क्षेत्र

कबाड़ स्‍टोर में अचानक ब्‍लास्‍ट से एक व्‍यक्ति की मौत, धमाके से हिल गया क्षेत्र
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के साथ लगते कस्बा झलेड़ा में एक कबाड़ स्‍टोर में ब्‍लास्‍ट होने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। पुलिस टीम व प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया। जिला ऊना के झलेड़ा में कबाड़ के सामान को तोड़ते हुए एक कामगार की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब साढ़े दस बजे राजिंदर पुत्र बहादुर सिंह उम्र करीब 40 वर्ष रोजाना की तरह कबाड़ के सामान को तोड़कर अलग अलग कर रहा था।
इस कबाड़ की दुकान में मोटर साइकिल और कारों के अलावा फ्रिज व एसी का कबाड़ रखा था। पुराने वाहनों के पार्ट को अलग-अलग करके बेचा जाता है। रोजाना की तरह किसी वाहन के पुर्जे को कामगार राजिंदर तोड़ रहा था तो अचानक से एक विस्फोट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बारूद की संभावना से इनकार किया है हालांकि अभी जांच की जा रही है कि विस्फोट कैसे और किस चीज से हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घर भी इसकी धमक से कांप गए और राजिंदर करीब दस फीट दूर जाकर गिरा। पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है और मौके से सैंपल एकत्रित किए हैं।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। फोरेंसिक टीम को मौके के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है।