नहीं रहे नालागढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा

नहीं रहे नालागढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा

रविवार को ग्वालियर में एक पारिवारिक समारोह में ह्रदयघात का शिकार बने

45 वर्षीय राणा की नालागढ़ में समाजसेवी व हमदर्द की छवि थी

नालागढ़/सचिन बैंसल: नगर परिषद नालागढ़ के पूर्व अध्यक्ष व बार कौंसिल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राणा (45) उर्फ गोल्डी राणा का रविवार को अकस्मात निधन हो गया। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व गोल्डी राणा ससुराल पक्ष के एक वैवाहिक पारिवारिक समारोह में भाग लेने मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गए थे। रविवार को वह विवाह में डांस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद आराम से रुटीन की तरह अपने कमरे में जाकर सो गए। रात्रि को उनको एक घातक साईलेंट हार्ट अटैक आया और वह सोए के सोए रह गए। लगातार गूंजते संगीत के बीच किसी को कुछ पता नहीं चला कि यह सब हादसा कैसे बरप गया। सुबह जब देर तक राणा नहीं उठे तो रिश्तेदारों ने उनको हिलाकर देखा तो देखा कि उनकी सांसे बंद थी और वह नश्वर शरीर त्याग चुके थे। पहले तो रिश्तेदार समझ नहीं पाए कि अचानक यह क्या हो गया लेकिन जब तक उनको अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई तब तक उनके प्राण पखेरु उड चुके थे।

सोमवार को उनके शव को उनके पैतृक शहर नालागढ़ लाया जाएगा जहां हिंदू रीति रिवाज के उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। धर्मेन्द्र राणा एक बार नालागढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष, एक बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होने दो बार पार्षद का चुनाव जीता था। वर्तमान में वह वकीलों की प्रतिष्ठित संस्था बार कौंसिल आफ नालागढ़ के अध्यक्ष थे और भाजपा में काम करने के साथ साथ विभिन्न समाजिक कार्यों में लिप्त थे। नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई ने बताया कि धर्मेन्द्र राणा अपने पीछे माता पिता के अलावा पत्नी, दो बच्चे बेटा बेटी व भाई भाभी को छोड गए हैं। उन्होने बताया कि उनका निधन नालागढ़ के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जो कि कभी पूरी नहीं हो सकेगी। उनके निधन पर नालागढ़ के पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, जिला प्रधान आशुतोष वैद्य, हरप्रीत सैणी, श्रवण चंदेल, नालागढ़ नगर परिषद की अध्यक्षा रीना शर्मा, उपप्रधान तारा अवस्थी, पार्षद वंदना बंसल आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है और पीडीत परिवार के प्रति संवेदना जताई है।