जालंधरः सरेआम DC दफ्तर के सामने तेजधार हथियार के बल हुई लूट 

जालंधरः सरेआम DC दफ्तर के सामने तेजधार हथियार के बल हुई लूट 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर एक ओर भारी मात्रा में पुलिस सड़कों पर तैनात होने के दावे कर रही है। दूसरी ओर लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। हैरानी की बात यह है कि लुटेरों तो वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है, लेकिन इस मामले में पुलिस लुटेरों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है।

ऐसा ही एक लूट का मामला डीसी दफ्तर के सामने से आया है। जहां 22 अप्रैल को अलसुबह 4 बजे बाइक सवार 3 लुटेरों ने 2 व्यक्तियों से नगदी और फोन छीन लिया। इस दौरान एक व्यक्ति पर किरपाण से हमला कर उसे घायल कर दिया। मंडी रोड़ प्रताप बाग के पास रहने वाले पीड़ित अनिल ने बताया कि वह 22 अप्रैल को अपने साथी प्रेम चंद्र के साथ कुल्लू से वापिस जालंधर आया था।

जिसके बाद बस स्टैंड से ई-रिक्शा लेकर वह साथी प्रेम चंद्र के साथ घर जा रहा था। इस दौरान डीसी दफ्तर के सामने 21 अप्रैल को अलसुबह 4 बजे हथियारों से लैस बाइक सवार 3 लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। अनिल ने बताया कि लुटेरों ने उसकी गर्दन पर किरपाण रख दी। जिसके बाद लुटेरे उससे और उसके साथी से नगदी और फोन छीन लिया। इस दौरान जाते समय लुटेरों ने उसे तेजधार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया।

पीड़ित ने आरोप लगाए है कि इस मामले को लेकर वह 21 अप्रैल से शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना बारादरी पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहे है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है।

इससे पहले आज सुबह अवतार नगर की गली नंबर 2 से 7वीं कक्षा के बच्चे के लापता होने का मामला एनकाउंटर न्यूज ने प्रकाशित किया था। मां का आरोप है कि एक सप्ताह पहले सुबह 7 बजे से उसका बेटा लापता हो गया है। लेकिन इस मामले को लेकर वह पुलिस को फोन भी कर चुकी है और थाने में जाकर शिकायत भी दे चुकी है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना तो बच्चे का कुछ पता चला है और ना ही एक सप्ताह हो जाने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए गई है।

पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस का फोन आता है और पूछते है कि आपका बच्चा मिल गया। पीड़ित मां ने कहा कि उसे जहां कहीं भी बच्चे की सूचना मिलती है वह खुद उसे ढूंढने के लिए जा रही है। पीड़ित मां अब तक अवतार नगर से लेकर डेरा बाबा मुराद शाह तक बेटे को खुद ही ढूंढने के लिए जा चुकी है, लेकिन अभी तक उसका बेटा नहीं मिला है।