पंजाबः कांग्रेस की सूची में महिलाओं को मिल सकती है टिकट

पंजाबः कांग्रेस की सूची में महिलाओं को मिल सकती है टिकट

3 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय

अमृतसरः लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से नेताओं के छोड़कर जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं हाल ही में चंडीगढ़ से मनीष तिवारी के बाद जालंधर में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का विरोध होना शुरू हो गया। जिसके चलते पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों में जाने लगे। जिसके चलते पार्टी ने दूसरी सूची को कुछ दिनों के लिए रोक लिया। अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस इलेक्शन कमेटी पंजाब की बची 7 में से 3 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सहमति के बाद उम्मीदवारों के नाम 25 अप्रैल के बाद जारी हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस महिलाओं को भी टिकट देने पर विचार कर रही है।

दिल्ली में चल रही बैठकों के बीच साफ हो गया है कि मौजूदा सांसदों में से कांग्रेस फरीदकोट से मुहम्मद सादिक और खडूर साहिब से जसबीर डिंपा की टिकट काटने को तैयार बैठी है। वहीं, हाईकमान पंजाब में महिला उम्मीदवारों पर विचार कर रही है। फैसला लिया गया है कि पंजाब की दो रिजर्व सीटों पर महिला उम्मीदवार चुनौती देने के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीं, श्री आनंदपुर साहिब से राणा गुरजीत के परिवार का नाम आगे चल रहा है। लेकिन श्री आनंदपुर साहिब हलके में हिंदू वोटरों की मेजोरिटी के चलते कांग्रेस यहां हिंदू चेहरे पर भी विचार कर रही है। सीनियर अधिकारियों का कहना है कि पंजाब में चुनाव अंतिम चरण में हैं और 7 मई को गैजेट नोटिफिकेशन होगा। इसलिए कांग्रेस अभी जल्दबाजी में फैसला लेने को तैयार नहीं है।