पंजाबः डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर, चॉकलेट खाने से आई खून की उल्टियां

पंजाबः डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर, चॉकलेट खाने से आई खून की उल्टियां

पटियालाः जिले में अभी केक खाने से बच्ची की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ है। वहीं अब जिले में चॉकलेट खाने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर हो गई है। बताया जा रहा है कि एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची के गंभीर रूप से बीमार हो गई और उसे खून की उल्टियां आने लगी। लुधियाना के रहने वाले पारिवार के सदस्य विक्की ने बताया कि यह लड़की पटियाला से उनके घर रिश्तेदार के तौर पर आई थी। बच्ची को गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट, कुरकुरे, जूस वगैरह का एक गिफ्ट पैक बकेट बनाकर दिया था।

बुधवार को बच्ची पटियाला से लुधियाना गई थी। वीरवार को लुधियाना में बकेट खोलने के बाद चॉकलेट खाई थी। रिश्तेदार विकी ने बताया कि चॉकलेट खाने के बाद डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई थी। पहले लगा बच्ची को शायद मामूली दिक्कत आई होगी लेकिन वक्त के साथ उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उसने खून की उल्टियां करनी शुरू कर दी जिस वजह से उसे लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया है।

इस बकेट से निकला एक और चॉकलेट एक 22 साल की लड़की ने खाई थी, जिसकी हालत खराब हुई लेकिन बाद में उसकी हालत ठीक हो गई जबकि बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। विक्की ने बताया कि जब वे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किले की बैकसाइड स्थित कंफेक्शनरी की दुकान पर पहुंचे तो उन्हें एक्सपायरी डेट का और भी सामान मिला, जिसे सेहत विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ पुलिस मुलाजिमों की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने संबंधित परिवार की स्टेटमेंट दर्ज कर ली है।