पंजाबः चाकू की नोक पर घर में घुसे लुटेरे, फिर महिला ने दिखाई बहादुरी, देखें वीडियो

पंजाबः चाकू की नोक पर घर में घुसे लुटेरे, फिर महिला ने दिखाई बहादुरी, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर भले ही पुलिस मुस्तैद होने का दावा कर रही है, लेकिन दिन दहाड़े स्नेचिंग की वारदाते अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रही। वहीं समराला में एक महिला के घर में घुसे दो लोगों ने चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। इस दौरान लुटेरों ने चाकू की नोक पर महिला को काबू किया और घटना को अंजाम देने की कोशिश की। इस दौरान महिला द्वारा शोर मचाने पर वह वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

जिसमें देखा जा सकता है कि लुटेरों द्वारा महिला को चाकू की नोक पर काबू किया गया है, लेकिन घटना के दौरान महिला शोर मचा देती है और महिला की आवाज सुनकर उनके पड़ोसी बाह आ जाते है। इस दौरान महिला द्वारा भाग रहे लुटेरों की स्कूटरी को पकड़कर गिरा दिया गया। पकड़े जाने की वजह से उक्त लुटेरा स्कूटरी छोड़कर भाग गया। लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरे की स्कूटरी पकड़ ली गई। महिला जतिंदर कौर ने बताया कि इस घटना को लेकर उसने पुलिस को शिकायत दे दी है।

वहीं पुलिस ने स्कूटरी कब्जे में लेकर पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। इस संबंध में समराला पुलिस के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि जब हमें इस घटना की जानकारी मिली तो उनकी टीम मौके पर पहुंची और गंभीरता से जांच में जुट गई। एसएचओ ने बताया कि जिस स्कूटरी पर अज्ञात व्यक्ति आए थे उसे भी समराला पुलिस ने स्कूटरी को जब्त कर लिया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।