गुल्लरवाला स्कूल की अध्यापिका  सुविधा कौल को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

गुल्लरवाला स्कूल की अध्यापिका  सुविधा कौल को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

बददी/सचिन बैंसल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला की शिक्षिका सुविधा कौल को रोटरी क्लब की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया।  क्लब की अध्यक्ष कामनी कौशल और रेणू भस्सीन ने उन्हें स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। 
बद्दी के बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब  की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  गुल्लरवाला की स्नातक अध्यापिका सुविधा कौल  को सम्मानित किया गया। सुविधा कौल अपने विषय में प्रांगत होने के साथ-साथ पाठशाला की अन्य गतिविधियों जैसे अनुशासन, संस्कृति कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता पाठशाला के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।

स्कूल के कार्यों के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लेती हैं। यह बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य करने के लिए भी हमेशा तत्पर रहती हैं । इनके कार्यों को देखते हुए स्कूल प्रिंसिपल  सुमन शेखरी और स्कूल के प्रबंधक समिति के सदस्यों ने चयन इस पुरस्कार के लिए किया । इस कार्यक्रम के रोटरी क्लब अध्यक्ष कामनी शर्मा और  रेणु भसीन ने  सम्मानित किया।