तेजधार हथियार से दुकानदार पर हमला कर दिया वारदात को अंजाम

तेजधार हथियार से दुकानदार पर हमला कर दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा : दुकानदार से लूट का मामला सामने आया है।अंबाला में बाइक सवार 3 लुटेरों ने दुकानदार पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसका कैश वाला बैग छीन कर भाग गए। बैग में करीब ढ़ाई लाख रुपए और दुकान की चाबियां व अन्य सामान था। घटना बीती रात करीब 9 बजे की है। दुकानदार को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

गांव मटेहड़ी शेखां निवासी गगन नरूला ने बताया कि उसकी गारमेंट्स की दुकान है। वह वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर का भी काम करता है। जानकारी के अनुसार 9 बजे अपनी दुकान से लैपटॉप और करीब ढाई लाख रुपए कैश लेकर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह अपने घर के पास पहुंचा तो बाइक पर 3 लुटेरे आए। इससे पहले 2 युवक रैकी करने के लिए पहले खड़े हुए थे। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बदमाशों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।

एक लुटेरे ने लोहे की रॉड उसके सिर व कमर में मारी। 2 लुटेरों ने तलवार से उसकी दोनों बाजू पर कई वार किए। पीड़ित ने शोर मचाया। जिसके बाद तीनों लुटेरे उसका बैग छीन कर फरार हो गए। शोर सुन उसके ममेरा भाई अमन घर से उसके पास पहुंचा और उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने पीड़ित को दाखिल किया। पुलिस ने बयान दर्ज करने के पश्चात अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 324,307,379B व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।