सतपाल रायजादा हैं कांग्रेस के बब्बर शेर रिर्काड तोड़ वोट देकर पहुंचाओ दिल्ली राहुल गांधी

सतपाल रायजादा हैं कांग्रेस के बब्बर शेर रिर्काड तोड़ वोट देकर पहुंचाओ दिल्ली राहुल गांधी
रायजादा के नाम से गूंज उठा पूरा पंडाल, राहुल ने लिया नाम तो रायजादा के समर्थन में नारेबाजी से गूंज उठा पूरा पंडाल

ऊना/सुशील पंडित : कांग्रेस ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा के पक्ष में ऊना के पुलिस ग्राऊंड झलेड़ा में विशाल जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर भाजपा खेमे की एक बार फिर से नींद उड़ा दी है। जनसभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशेष तौर पर शिरकत की और रायजादा को बब्बर शेर की संज्ञा दी और इतना सुनते ही पूरा पंडाल तालियों, सीटियों और रायजादा के नाम के जोरदार नारों से गूंज उठा। राहुल गांधी ने जनता से रायजादा के पक्ष में रिकार्डतोड़ वोट देकर उन्हें दिल्ली भेजने का आग्रह जनता से किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और कार्यकत्र्ता बब्बर शेर है जो भ्रष्टाचारियों से लड़ाई लड़ रहा है।

इस मौका पर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भी रायजादा को दमदार नेता बताया और उन्हें जीत की दहलीज पर पहुंच चुका करार दिया। इस अवसर पर पूरे पंडाल में रायजादा की तस्वीर छपे झंडे झूलने लगे और लोगों ने एक स्वर में रायजादा के समर्थन में पंडाल गुंजाएमान कर दिया। भयंकर गर्मी के बावजूद रायजादा के पक्ष में इस विशाल जनसभा में हजारों लोगों का भारी हजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही रायजादा के समर्थकों का हजूम जनसभा स्थल पर उमडऩा शुरू हो गया था और कई जगहों से भारी संख्या में लोगों का हजूम हाथों में रायजादा की तस्वीर लगे झंडे लेकर पुलिस ग्राऊंड पहुंचता गया। रायजादा के पक्ष में आयोजित इस जनसभा में भारी भरकम हजूम से भाजपा की नींदे उड़ गई हैं।

अनुराग की सिर्फ नाम की राजनीति, मैं संसद में करूंगा सिर्फ जनता की बात: रायजादा
जनसभा को सम्बोधित करने जैसे ही सतपाल रायजादा स्टेज पर पहुंचे तो उनके नाम के नारों से पंडाल में शोर मच गया। उनके समर्थन में हजारों लोगों की भीड़ तालियां मारने लगीं। इस मौका पर सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार संसदीय क्षेत्र की जनता मुझ पर विश्वास दिखाएगी। मैं जीतकर संसद में इधर उधर की नहीं सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र की बात करूंगा और मामले उठाऊंगा। रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने कभी संसदीय क्षेत्र में काम नहीं किया। यहां तक की अपने गृहजिला हमीरपुर को भी चुनावी वायदे के अनुरूप एक इंच भी रेल लाइन नहीं मोड़ी। अनुराग ने सिर्फ दिल्ली में बैठकर गांधी परिवार को कोसने का ही काम किया है। संसद में कभी संसदीय क्षेत्र का नाम तक नहीं लिया।

रायजादा ने कहा कि आपदा आई तो अनुराग जनता के साथ नहीं खड़े हुए। केंद्र से हिमाचल के कर्मचरियों का एनपीएस का रुपया नहीं ला पाए। राजनीति करते करते अनुराग खुद लैफ्टिनेंट बन गए लेकिन अग्रिवीर योजना लाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड कर दिया। सवाल करने पर अनुराग के मुंह से सिर्फ जय श्री राम ही निकलता है वह कोई काम नहीं गिनवा पाते हैं। रायजादा ने कहा कि जनता को उनसे सवाल करना चाहिए कि पूर्व में किए 15 लाख रुपए, हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? 400 में मिलने वाला सिलंडर अब 1200 रुपए और 50 रुपए में मिलने वाली दाल 150 और 50 रुपए का मिलने वाला डीजल पेट्रोल 80 से 100 रुपए तक क्यों पहुंच चुका है।

आम परिवार से आए रायजादा के पक्ष में करें भारी संख्या में मतदान: सुक्खू
इस मौका पर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जैसे मैं आम परिवार से आया हूं और आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुआ हूं। ठीक उसी तरह सतपाल सिंह रायजादा भी आम परिवार से संबंधित हैं और पूर्व सैनिक के पुत्र हैं जोकि धरातल पर जनता की परेशानियों को समझते हैं। जनता को सतपाल सिंह रायजादा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करते हुए सांसद बनाना चाहिए क्योंकि जनता को जनता को मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा रहने वाले सांसद की जरूरत है न की गायब रहने वाले नेता की। रायजादा हमेशा जनता के साथ खड़े रहने वाले नेता है।

रायजादा के पक्ष में चल पड़ी है हवा, रोकना भाजपा के बस की बात नहीं: अग्रिहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में सतपाल सिंह रायजादा के पक्ष में हवा चल पड़ी है जिसको रोक पाना भाजपा के बस की बात नहीं है। रायजादा की गाड़ी अब सीधे दिल्ली जाकर रूकेगी क्योंकि संसदीय क्षेत्र की जनता ने ठान लिया है कि इस बार बदलाव करना जरूरी है तभी संसदीय क्षेत्र में विकास होगा। मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं, मुझे पता है कि जनता ने अनुराग का टिकट काट कर अब रायजादा को दे दिया है। 4 बार सांसद रहने पर भी अनुराग पूरी तरह से हर मोर्चे पर फेल हुए हैं। लेकिन जनता के आशीर्वाद के बाद रायजादा हिमाचल सरकार के साथ मिलकर संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे।