पंजाबः The Blind Tiger में पुलिस की रेड, मालिक पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः The Blind Tiger में पुलिस की रेड, मालिक पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब स्थित अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में बने The Blind Tiger हॉल में पंजाब पुलिस ने रेड की। पुलिस ने चेकिंग दौरान रणजीत एवेन्यू में स्थित The Blind Tiger हॉल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि The Blind Tiger हॉल में कस्टमर्स को फ्लेवर्ड तंबाकू के साथ हुक्का पिलाया जा रहा था। जिसकी उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि The Blind Tiger हॉल में सरेआम हुका पिलाया जा रहा था।

इस दौरान पुलिस ने रेड कर The Blind Tiger हॉल के मालिक हितेश के खिलाफ मामला दर्ज करके हुके सहित कई सामान जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने रंजीत एवन्यू के सभी बार, रेस्टोरेंट्स, पब और डिस्कस को हिदायत दी है कि अगर कहीं भी गैरकानूनी तरीके से हुका पिलाया पाया गया तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि The Blind Tiger हॉल में पहले भी कई बार पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। अभी कुछ माह पहले भी यहां से कई हुके बरामद किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद The Blind Tiger हॉल में सरेआम हुका पिलाने का काम जारी था। जिसके चलते देर रात पुलिस ने मालिक हितेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।