पंजाबः विवादों में घिरे आप विधायक, एसोसिएशन ने लगाए गंभीर आरोप, विपक्ष ने साधा निशाना

पंजाबः विवादों में घिरे आप विधायक, एसोसिएशन ने लगाए गंभीर आरोप, विपक्ष ने साधा निशाना

लुधियानाः आप विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा पर सोमासर टिप्पर एसोसिएशन ने सीएम मान को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। जारी चिट्ठी में व्यक्ति ने लिखा है कि वह साहनेवाल के रहने वाले है और वह मिट्टी का कारोबार करते है। इस दौरान उन्होंने आप विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, ड्राइवर गुरजिंदर निक्का और एपी जल्ला पर 1,50,000 रुपए रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं इस मामले को लेकर अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आप विधायक द्वारा टिप्परों को धमकाकर गुंडा टैक्स वसूलने के आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर मजीठिया ने कहा कि विधायक ग्यासपुरा के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब साफ है कि सब कुछ भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है।

बता दें कि शिकायत में एसोसिएशन का कहना है कि वह जमीन मालिक से वह 3 फुट मिट्टी खरीद कर लेते है और अपने कारोबार को चला रहे है। शिकायत में उनका कहना है कि पॉलिसी ना होने के चलते उन्हें मिट्टी उठाने की मंजूरी नहीं मिल रही। उनका आरोप है कि इसकी आड़ में विधायक, उनका ड्राइवर और एपी रिश्वत की मांग कर रहे है। आरोप है कि विधायक ग्यासपुरा उनके मशीनों वाले व्यक्तियों से करीब एक करोड़ रुपए इकट्ठा कर चुका है। उन्होंने कहाकि  जो भट्ठा मालिक को मिट्टी उठाने की मंजूरी मिल रही है, उसका भी 1,50,000 रुपए रिश्वत प्रति किल्ले के हिसाब से लिया जाता है। आरोप है कि अगर को पैसे नहीं देता तो पुलिस को भेज दिया जाता है। इस दौरान पुलिस द्वारा गाड़ियां और मशीने पकड़ कर थाने में खड़ी कर दी जाती है। थाने में मशीने खड़ी होने के चलते उनका कारोबार बंद हो जाता है। आरोप है कि जब तक वह रिश्वत नहीं देते थाने से मशीने रिलीज नहीं होती। इस दौरान आरोप लगाए गए हैकि लोकसभा चुनावों में 50, 00, 000 रुपए रिश्वत की मांग की गई है। इस दौरान एसोसिएशन ने सीएम मान को चिट्ठी लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।