बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बृजभूषण के गढ़ में खेला ब्राह्मण कार्ड

बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बृजभूषण के गढ़ में खेला ब्राह्मण कार्ड

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण की वोटिंग में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। मायावती ने बृजभूषण के गढ़ में ब्राह्मण कार्ड खेला है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मायावती ने गुरुवार को छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज, संत कबीरनगर, बाराबंकी, गोण्डा, डुमरियागंज, आजमगढ़ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के गढ़ और यूपी की हाई प्रोफाइल सीट कैसरगंज से नरेंद्र पाण्डेय को चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी सीट से आलोक कुशवाहा को टिकट दिया है।

मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया। उन्होंने पहले शबीहा अंसारी को टिकट था, लेकिन अब उनकी जगह पर मशहूद अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से होगा।