कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर लगी रोक, जानें मामला

कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर लगी रोक, जानें मामला

रांची: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि इस हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का एडिटेड वीडियो अपलोड और शेयर करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। इस हैंडल पर एक्स की ओर से लिखा गया है, ‘एक कानूनी मांग के प्रत्युत्तर में अकाउंट पर रोक लगाई गई है.’

इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को तलब करके उन्हें सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत भेजे गए समन में 2 मई की सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

राजेश ठाकुर को अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को साथ लाने को कहा गया है, जिसका कथित इस्तेमाल ‘एक्स’ पर फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो की एक कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध करवाई है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार आरक्षण जैसे मुद्दे पर अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि इसको खत्म कर दिया जाएगा।