पंजाबः धार्मिक मुद्दे को लेकर विवादों में घिरे भाजपा नेता अमरपाल बोनी ने मांगी माफी, देखें वीडियो 

पंजाबः धार्मिक मुद्दे को लेकर विवादों में घिरे भाजपा नेता अमरपाल बोनी ने मांगी माफी, देखें वीडियो 

अमृतसरः लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक नेताओं द्वारा तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच कई नेता अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अमृता वड़िंग ने गुरु नानक देव जी को लेकर विवादित बयान दिया था। इसका मुद्दा गर्माने के बाद अगले दिन अमृता वड़िंग ने माफी मांग ली थी। वहीं अब पूर्व विधायक और बीजेपी नेता अमरपाल सिंह बोनी अजनाला का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन्होंने 'प्रभु ईसा मसीह को बड़ा भाई और सिख समुदाय को छोटे भाई कहा था।' दरअसल, अमृतसर में ईसाई समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान बोनी अजनाला ने कहा, '2024 का सबसे बड़ा धर्म ईसाई समुदाय है।

सबसे बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह है और सबसे छोटा भाई सिख है। इस बयान को लेकर सिख समुदाय में विरोध देखा जा रहा है। बयान की निंदा होने के बाद बीजेपी नेता ने माफी भी मांगी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। वायरल वीडियो जारी कर अजनाला ने कहा, 'मेरे मन में ऐसी कोई गलत भावना नहीं थी, मेरे बयान के साथ छेड़छाड़ की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यह भी पता है कि यह किसने किया है। बोनी ने कहा कि जिस धर्म में मेरा जन्म हुआ वह एकता का संदेश देता है और मैं हर समुदाय का दिल से सम्मान करता हूं और करता रहूंगा। बोनी अजनाला ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।