दवा छिड़कने पर 9 एकड़ की गेहूं हुई खराब , लगे गंभीर आरोप , देखे वीडियो

दवा छिड़कने पर 9 एकड़ की गेहूं  हुई खराब , लगे गंभीर आरोप , देखे वीडियो

तरनतारन :  जिले के गांव सखिरा के पास एक किसान द्वारा गेहूं को गिरने से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया था। पीड़ित किसान ने आरोप लगाया कि छिड़काव के बाद उसकी कई एकडो की खेती खराब हो गई ।

पीड़ित किसान सुरजन सिंह ने 9 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की फसल लगाई थी। दुकान से स्प्रे दवा खरीदकर गेहूं पर छिड़कने के कुछ दिन बाद खड़े गेहूं का दाना काला पड़ गया और फसल पूरी तरह से खराब हो गई। 


किसान द्वारा इसकी शिकायत कृषि विभाग को भी दी गई है । कृषि विभाग पट्टी और लुधियाना के कृषि विभाग के धिकारियों ने गेहूं के दानों के अंकुर लेकर जांच के लिए भेज दिए है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।