पंजाबः अस्पताल में मरीज और पुलिस में हाथापाई, ड्रिप उतारने के लगे आरोप, भारी हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः अस्पताल में मरीज और पुलिस में हाथापाई, ड्रिप उतारने के लगे आरोप, भारी हंगामा, देखें वीडियो

बठिंडाः सरकारी अस्पताल में मरीज और पुलिस में हाथापाई होने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस दौरान परिजनों ने पुलिस कर्मी पर मरीज की ड्रिप उतारने के आरोप लगाए है। परिजनों का आरोप है कि ड्रिप उतरने के दौरान मरीज का काफी खून बह गया। जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा हुआ। वही पुलिस कर्मी द्वारा डंडा मारने के भी आरोप लगे है। इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस कर्मी के हाथ से लोग डंडा छीन कर किनारे पर कर रहे है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएमओ डॉ. सतीश जिंदल और इमरजेंसी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. हर्षित गोयल मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा है, जबकि अस्पताल के डॉक्टरों ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि करीब सात-आठ लोग इमरजेंसी विभाग में स्थित माइनर ओटी में घुस गए और वहां पर वीडियोग्राफी करने लगे। जब उक्त लोगों को रोका गया, तो उन्होंने एक सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी और डाक्टर व स्टाफ नर्सों से अभद्रता की। जब पुलिस कर्मियों ने उक्त लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस मौके पर डॉक्‍टरों ने ऐलान किया है कि अगर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वह इमरजेंसी विभाग पर ताला लगा देंगे, क्योंकि इस तरह के माहौल में काम नहीं कर सकते।

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी अजयपाल ने बताया कि देर रात सरकारी अस्पताल में आशु गर्ग नाम का मरीज आया था। इस दौरान पुलिस प्रभारी ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में 2 से अधिक लोग आ गए थे, जिसको पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया था। उनका कहना है कि इस दौरान कुछ प्राइवेट लोगों द्वारा वीडियो बनानी शुरू कर दी गई। जिसके बाद दोनों में हंगामा हो गया। उन्होंने कहा कि पता यह भी चला है कि मरीज के साथ कुछ और लोग भी आए थे, जिनकी दवाई लेने को लेकर के तकरार हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी, जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।चाहे वह पुलिसकर्मी हो या कोई अन्य व्यक्ति।

वहीं अस्पताल में हुए हंगामे को लेकर बठिंडा के रहने वाले गौरव का कहना है कि उनके भाई को बीती रात नशे की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनके भाई की तबीयत खराब हुई तो वह उनके साथ थे। इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी की और बाहर जाने को कहा। गौरव का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड नशे में था। उक्त सुरक्षा गार्ड और उसके साथियों ने उसे और उसके परिवार को लाठियों से पीटा। उक्त युवक का कहना है कि अस्पताल के अन्य स्टाफ ने भी उसके साथ धक्का-मुक्की की है। इसी बीच नशे में धुत होकर आए पुलिसकर्मी ने भी उनकी पिटाई कर दी। इसके अलावा उक्त सुरक्षाकर्मियों ने उसके भाई को भी जबरन अस्पताल से बाहर निकाल दिया।