जालंधरः तेज रफ्तार बस से सड़क पर गिरी महिला, मौ+त, देखें वीडियो

जालंधरः तेज रफ्तार बस से सड़क पर गिरी महिला, मौ+त, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: मिनीबस चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक बलवीर कौर के परिजनों ने बताया कि उसकी मां गांव ढेसियां काहनां से दवाई लेने के लिए बंडाला के सरकारी अस्पताल में गई थी। जब वह दवाई लेने के बाद वह बंडाला से वापिस मिनी बस में सवार होकर गांव को लौट रही थी कि इस दौरान बस चालक ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाया, जिससे उसकी मां चलती बस के दरवाजे से नीचे सड़क पर गिर गयी।

यात्रियों ने बस चालक को बताया कि इस हादसे के बावजूद बस चालक ने बस नहीं रोकी। उन्होंने कहा कि हादसे के करीब 2 किलोमीटर दूर तक जाने के बाद बस चालक ने बस को रोका। इस दौरान बस से एक व्यक्ति उतरा, जिसने देखा कि बुजुर्ग महिला के सिर में चोट लगी है, जिसके बाद एक ऑटो चालक की मदद से वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया, जहां से उसे जालंधर रेफर कर दिया गया। देर रात ईलाज दौरान महिला की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बस चालक की लापरवाही से उसकी मां की मौत हुई।

परिजनों का कहना है कि बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बस के कागजात, परमिट, रूट की जांच की जानी चाहिए। परिजनों का आरोप है कि बस चालक के पास लाइसेंस नहीं है और वह कैसे लोगों की जान से सरेआम खिलवाड़ कर रहा है। परिजनों ने प्रशासन पर कुंभकरण की नींद में सोने के आरोप भी लगाए है। घटना की सूचना मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि मृतक बलवीर कौर के परिजनों के बयान के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बस को भी काबू कर लिया गया है।