पंजाबः राजनीतिक नेताओं को धर्म के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिएः सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, देखें वीडियो

पंजाबः राजनीतिक नेताओं को धर्म के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिएः सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, देखें वीडियो

अम्रतसरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब में सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है और हर राजनीतिक पार्टी मंचों से बड़े-बड़े बयान दे रही है। बीते दिन राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग ने कांग्रेस के पंजे की तुलना बाबा नानक जी के पंजे से कर दी, वहीं, बीजेपी नेता बोनी अजनाला ने भी एक मंच से सिख धर्म पर टिप्पणी की, जिससे सिखों में आक्रोश फैल गया। 

इस मामले को लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर धर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो किसी को भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह एक लोकतांत्रिक देश है और हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है।