Punjab: शरारती अनसंरों ने मंदिर के बाहर फैंके मांस के टुकड़े, लोगों में रोष, देखें वीडियो

Punjab: शरारती अनसंरों ने मंदिर के बाहर फैंके मांस के टुकड़े, लोगों में रोष, देखें वीडियो

लुधियाना: जय शक्ति मंदिर के मुख्य मार्ग के बाहर देर रात कुछ शरारती तत्वों ने मांस के टुकड़े फैंके गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष किशन लाल चोपड़ा और क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि गेट के बाहर मांस के टुकड़े पड़े हैं, जिनकी दुर्गंध दूर तक आ रही थी। इस मामले को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में टिब्बा थाने पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

इलाके के लोगों का कहना है कि यह शरारत जानबूझकर कुछ शरारती तत्वों ने की है ताकि माहौल खराब किया जा सके। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहनता से जांच की जाए और दोषियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुभाष नगर चौकी प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने कहा कि आसपास के कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।