पंजाबः स्वीमिंग पूल वाला पहला बना सरकारी स्कूल, मिलेगी यह भी अत्याधुनिक सुविधाएं

पंजाबः स्वीमिंग पूल वाला पहला बना सरकारी स्कूल, मिलेगी यह भी अत्याधुनिक सुविधाएं

जालंधर/दीप कुमार: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस, इंद्रापुरी लगभग तैयार हो चुका है। स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पंजाब का पहला ऐसा सरकारी स्कूल होगा, जिसमें स्वीमिंग पूल की सुविधा मुहैया कराई गई है। स्कूल का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। उद्घाटन कब होना है, इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। करीब तीन एकड़ में बने इस स्कूल में 22 क्लास रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा अलग से प्रिंसिपल का कमरा व स्टाफ रूम तैयार किया गया है। साइंस की चार लैब के अलावा एक कंप्यूटर लैब भी बनाई गई है।

पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लान टेनिस, हैंडबाल, वालीबाल और बास्केटबाल के मैदान भी तैयार किए गए हैं। प्रिंसिपल जसविंदर सिंह ने कहा कि स्कूल आफ एमिनेंस तैयार हो चुका है। सेशन 2024-25 के लिए स्कूल में दाखिला आनलाइन होगा। स्कूल आफ एमिनेंस इंद्रापुरी में सरकारी स्कूल इंद्रापुरी के विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जाएगा। अभी ताजपुर रोड में डबल शिफ्ट में स्कूल चलाया जा रहा है। इस स्कूल में कक्षा छठी से बारहवीं तक के 1341 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पहले स्कूल में न तो लाइब्रेरी, न खेल मैदान और न ही एसेंबली एरिया की व्यवस्था थी।