जालंधरः किसानों को लेकर कांग्रेस विधायक परगट सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः किसानों को लेकर कांग्रेस विधायक परगट सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बीते दिन किसानों पर आंसू गैस, टियर गैस और रबड़ की गोलियां दागी गई। वहीं इस मामले में गोली लगने से शुभकरण नामक युवक की मौत हो गई। शुभकरण की मौत को लेकर बीते दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दुख प्रगट किया था। वहीं आज कैंट से कांग्रेस के विधायक ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आज डेमोक्रेसी के नाम पर एक डिक्टेटर रूलर बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के दौरान बिल को रद्द किया था और एमएसपी पर आगे काम करने का आश्वासान दिया था कि वह एमएसपी के ऊपर एक कमेटी बनाकर आगे काम करेंगे। कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर 2 साल समय हो गया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद किसानों ने अब दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शांतिपूर्वक किसान प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन सरकार उन पर आंसू गैस, टियर गैस और रबड़ की गोलियां दाग रही है।

वहीं बीते दिन रबड़ की गोली लगने से 20 वर्षीय किसान की मौत हो गई। परगट सिंह ने कहा कि पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स बॉर्डर से पंजाब में आकर किसानों का नुकसान कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज सुबह भी पूर्व गवर्नर सतपाल की आवाज दबाने के लिए उनके घर और गांव में छापेमारी कर रही है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए का नाम हिटलट दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और किसानों से शांतिपूर्वक मसले को हल करने की अपील की है।