जालंधरः इस इलाके में खुला भाजपा का नया दफ्तर, सुशील रिंकू ने चन्नी के जवाब का किया पलटवार, देखें वीडियो

जालंधरः इस इलाके में खुला भाजपा का नया दफ्तर, सुशील रिंकू ने चन्नी के जवाब का किया पलटवार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने जालंधर कैंट हलके में नया दफ्तर खोला है। वहीं इस दौरान नए दफ्तर का उद्घाटन करने पहुंचे सुशील रिंकू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी के 400 पार के वादे को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए है और इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके वह 400 पार की लीड को पूरा करेंगे। वहीं किसानों द्वारा भाजपा का लगातार हो रहे विरोध को लेकर सुशील रिंकू ने कहा कि कुछ लोग उनका विरोध तो कर रहे है, लेकिन उन्हें इस विरोध से कुछ हासिल नहीं होगा।

रिंकू ने कहा कि प्रत्येक बात का मसला बैठकर किया जा सकता है। रिंकू ने कहा कि वह दिन भी आएगा, जब किसानों के सारे मसले हल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को मिसगाइड किया जा रहा है और राजनीतिक हाथों में वह खेल रहे है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को विचार करना चाहिए कि कौन-सी पार्टी उनका भला कर सकती है। वहीं रिंकू ने चन्नी के सट्टेबाजी वाले बयानों का जवाब देते हुए कहा कि चन्नी पहले उन बातों का क्लेरिफिकेशन दें कि जिन महिलाओं के साथ उन्होंने बदसलूकी है उन पर चन्नी का क्या कहना है। उन्होंने कहाकि महिला अफसर के साथ जो बदसलूकी की है, उस पर वह क्या कहना चाहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उस मामले में महिला अफसर ने चन्नी से लिखित में माफी मांगी है। रिंकू ने कहाकि अगर चन्नी कहेंगे तो उस पत्र को मीडिया के समक्ष रख दिया जाएगा।