कपूरथलाः कबड्डी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में किया पंजाब का नाम रोशन, देखें वीडियो 

कपूरथलाः कबड्डी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में किया पंजाब का नाम रोशन, देखें वीडियो 

कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला का एक नौजवान न्यूजीलैंड में कबड्‌डी खेलकर शहर और गांव का नाम रौशन किया है। नौजवान का नाम मोहम्मद शफी है। शफी एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। शफी ने अपने लगन और मेहनत से कबड्‌डी के खेल में अपना परचम लहराया है। हाल ही में वह न्यूजीलैंड में बेस्ट रेडर चुना गया। अपनी इस उपलब्धि हासिल करने के बाद जब वह न्यूजीलैंड से खेल कर वापिस आया तो उसके गांव वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल की थाप पर नाचते हुए परिवार ने एक काफिला के रूप में फूल मालाएं पहनाकर कब्बडी खिलाडी मोहमद शफी का स्वागत किया है।

कपूरथला के कबड्डी खिलाड़ी मोहम्मद शफी ने बताया कि ऑल कबड्डी फेडरेशन आफ न्यूजीलैंड के दिलजीत सिंह विर्क द्वारा ऑकलैंड शहर में कबड्डी टूर्नामेंट करवाए गए थे। इस टूर्नामेंट के लिए वह भारत से 23 मार्च को रवाना हुए और 28 मार्च से लेकर 21 फरवरी तक चले कबड्डी टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन दिखाया। जिसके चलते उन्हें बेस्ट रेडर का खिताब मिला है। पूरे गुज्जर बिरादरी के साथ-साथ गांव में इस खिलाड़ी के उस मुकाम पर पहुंचने पर खुशी मनाई जा रही है। इसी क्रम में गांव वासियों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी वह खेल में इसी तरह से जीत का परचम लहरता रहेगा।