जालंधरः इस इलाके में आग की चपेट में आने से नौजवान की मौ+त, देखें वीडियो

जालंधरः इस इलाके में आग की चपेट में आने से नौजवान की मौ+त, देखें वीडियो

जालंधर, कपूरथला, करतापुर, भुलत्थ दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी

जालंधर, ENS: बजाजा गांव में पराली के डंप को आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से राणा इंटरप्राइजेज को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा हैकि यह हादसा लोगों द्वारा नाड़ को आग लगाने के कारण हुआ है। हालांकि इस घटना के दौरान जानी नुकसान होने का मामला सामने आया है। इस दौरान साथ ही गांव का नौजवान वाहन से गुजर रहा था, जहां आंखों में आग का धुंआ लगने के बाद वह भी आग की चपेट में आ गया। इस दौरान में नौजवान की मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए जालंधर, कपूरथला, करतापुर, भुलत्थ से दमकल विभाग की टीमें पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया।

लोगों ने कहा कि वह 2 से 4 दिन का समय और बिता सकते थे। दरअसल, किसान द्वारा खेत में नाड़ को आग लगाने को लेकर लगाने को लेकर लोगों का कहना था कि अगर वह अपने खेत में नाड़ बिछाकर वहीं पर आग लगा लेता तो बड़ा हादसा होने से टल सकता था। लोगों का कहना है कि इस आग की चपेट में आने से लोगों की गेंहू जलकर राख हो गई है, वहीं तूड़ी भी इस हादसे में जल गई है। लोगों ने कहाकि इस घटना में भारी मात्रा में नुकसान हो गया है। लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस दौरान लोगों ने आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं उन्होंने घटना में हुए नुकसान को लेकर सरकार मुआवजे की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि 10 हजार टन के करीब पराली जलकर राख हो गई।