नहर किनारे खेत में पड़ा मिला श+व, गले पर चोट के निशान, ह+त्या की आंशका

नहर किनारे खेत में पड़ा मिला श+व, गले पर चोट के निशान, ह+त्या की आंशका

करनालः जिले के निसिंग थाना क्षेत्रांतर्गत जलाला वीरान गांव के एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। शव बालू नहर के किनारे स्थित खेतों से बरामद हुआ। मृतक के सिर व गर्दन पर चोटों के निशान है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जलाना वीरान निवासी 36 वर्षीय बिट्टू अपने काम के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटा। परिजनों ने फोन कॉल किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। जिससे परिवार वालों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई। उन्होंने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में परिजनों को बालू नहर से करीब आधा एकड़ दूर स्थित एक खेत से शव बरामद हुआ।

रात को ही परिजनों ने डायल-112 को कॉल किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। डायल-112 की टीम ने निसिंग पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद निसिंग पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता रतिराम ने बताया कि बिट्टू की गर्दन को रेता गया है और सिर पर भी चोट के निशान है। बिट्टू की बाइक भी स्टैंड पर लगी हुई थी और बाइक ऑन थी। शक है कि बिट्टू की बुआ के लड़के ने यह कृत्य किया है। बुआ का लड़का हत्या के बाद से ही फरार है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुआ पुलिस को शिकायत दे दी है।

मृतक बिट्टू राजमिस्त्री का काम करता था और कंबाइन भी चलाता था। रतिराम ने बताया कि उसके पांच बेटे है। बिट्टू बड़े लड़के से छोटा था। बिट्टू की शादी हो चुकी है। जिसके पास दो बच्चे है। बिट्टू अपना सामान लाने के लिए निसिंग गया हुआ था, लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं निसिंग पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।