कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट सहित 8 घायल

कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट सहित 8 घायल

अंबालाः हरियाणा के अंबाला जिले में कार और ऑटो की टक्कर में मुलाना यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। ऑटो ड्राइवर व एक अन्य सवारी को भी चोटें आई है। सभी घायलों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल 6 स्टूडेंट मुलाना यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें विक्की (32), अभिषेक (20), अभय (23), आयुष (22),पंकज (21),अमन (19), ऑटो चालक विनोद व भावेश शामिल हैं। हादसा शनिवार अल सुबह अंबाला-जगाधरी हाईवे पर साहा-कालपी के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मेडिकल के स्टूडेंट अपने घर बिहार जा रहे थे। रात को ट्रेन लेट होने के कारण वह वापस मुलाना आने के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो में सवार हुए थे। जैसे ही वे कालपी के पास पहुंचे तो अचानक एक कार ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची साहा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, साहा-कालपी के पास पंजाब नंबर (PB11CU 8300) की तेज रफ्तार गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो चालक समेत 8 सवारियों को चोटें आई है। इनमें मुलाना यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट भी शामिल हैं। हादसे में ऑटो चालक अंबाला सिटी जंडली निवासी विनोद व भावेश भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।