जालंधरः जंडू सिंघा के बाद अब इस जगह हुआ सुशील रिंकू का विरोध, लगें मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो

जालंधरः जंडू सिंघा के बाद अब इस जगह हुआ सुशील रिंकू का विरोध, लगें मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर जहां एक और भाजपा द्वारा 400 पार का नारा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा लगातार भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। पंजाब के अलग-अलग जगह से किसानों द्वारा भाजपा के उम्मीदवारों के विरोध की खबरें सामने आ रही है। इसी के चलते भाजपा उम्मीदवारों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि उसके बावजदू कई बार स्थिति बिगड़ते हुए भी नजर आई है। वहीं ताजा मामला जालंधर से सामने आया है। जहां जंडू सिंघा के में भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू का किसानों द्वारा विरोध होने का मामला सामने आया था, वहीं अब सूचना मिली है कि भोगपुर में रिंकू के पहुचंने की सूचना मिलने पर किसानों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा सरकार के मुर्दाबाद के किसानों द्वारा नारे लगाए गए। दरअसल, आज देहाती हलके में चुनाव प्रचार के लिए सुशील कुमार रिंकू ने पहुंचना था कि वहां पर पहले ही किसान पहुंच के और जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसको देखते हुए जिस जगह पर सुशील कुमार रिंकू की मीटिंग होनी थी वहां पर भारी फोर्स लगा दी गई थी, ताकि किसान वहां तक ना पहुंच पाए। सूत्रों के अनुसार भारी विरोध के चलते सुशील रिंकू द्वारा प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है। बता दें इससे पहले भी नकोदर, मेहतपुर जैसे इलाकों में सुशील कुमार रिंकू का किसान विरोध कर चुके हैं।