NEET UG मे 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट देंगे परीक्षा

NEET UG मे 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट देंगे परीक्षा

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज रविवार को नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन किया गया है।  इस परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। यह परीक्षा देश-विदेश के कुल 577 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमे 14 शहर देश के बाहर हैं।  सभी केन्द्रो मे परीक्षा  एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे के होगी।

परीक्षा केंद्रो में इन बातों का रखे ध्यान:

बताए गए फॉरमेट में अपना तीन पेज का एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं उसमें फोटो, रोल बारकोड, सिग्नेचर वगैरह सब ठीक से दिए हों। ये सब केंद्रों मे वैरीफाई किया जाएंगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए  exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं। एडमिट कार्ड के दूसरे पेज पर जहां पासपोर्ट साइज फोटो लगा उस पर अपनी तस्वीर चिपका लें। तीसरे पेज पर दिए जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से पढ़ लें। 

सेंटर में आखिरी एंट्री 1.30 बजे की है।  इनविजिलेटर 1.30 से 1.45 के बीच निर्देश देंगे और 1.45 पर बुकलेट मिल जाएगी। .50 तक इसे भर लें और ठीक 2 बजे परीक्षा शुरू हो जाएगी तो 5.20 तक न घंटे बीस मिनट चलेगी।  एडमिट कार्ड के साथ ही सेल्फ डिक्लयरेशन फॉर्म ले जाना अनिवार्य है।