Punjab: CM Maan का आया बयान Jalandhar में नहीं लिया किराये का घर, देखें वीडियो

Punjab: CM Maan का आया बयान Jalandhar में नहीं लिया किराये का घर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: चंडीगढ़ में एसएसपी के साथ सीएम भगंवत ने मीटिंग की। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक जालंधर में कोई घर नहीं लिया है। सीएम मान ने कहा कि जब वह जालंधर में किराये पर घर लेंगे तो बता देंगे। सीएम मान ने कहा कि जालंधर में घर इसलिए ले लिया क्योंकि यहां वाले घर से उनके निकाला जाएगा। वहीं जाखड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके अब तक कितने घर हो गए। सीएम मान ने कहा कि फिरोजपुर से निकलने के बाद गुरदासपुर उन्होंने घर ले लिया, जब वहां से निकाले गए तो फिर पंचकूला में जाखड़ साहब ने घर ले लिया। सीएम मान ने कहा कि उन्हें लगा कि सीएम बनाया जाएंगा, लेकिन सीएम चन्नी को कांग्रेस ने बना दिया। सीएम मान ने कहा कि उसके बाद जाखड़ साहब ने भाजपा में घर ले लिया। 

सीएम मान ने कहा कि जाखड़ को भाजपा में लगा कि उन्हें शायद दिल्ली में घर मिल जाएगा। सीएम ने कहा कि लेकिन वह घर भाजपा ने रवनीत बिट्टू को दे दिया। सीएम मान ने कहा कि जाखड़ साहब पहले अपने घरों की गिनती कर लें, उसके बाद ही उनके के बारे में बात करें। सीएम मान ने कहा कि सारा पंजाब ही मेरा घर है। मान ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा ने मैं और केजरीवाल ने झांकी में अपनी फोटो लगा ली थी। सीएम मान ने कहा कि जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा, किसी भी जगह मेरा रिजाइन दिखा तो पार्टी मुकर गई थी। सीएम मान ने कहा कि जाखड़ की या तो कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही या फिर उन्हें कोई दिक्कत है यह मुझे नहीं पता है।