Punjab: Tent House मालिक के घर में हमलावारों ने चलाई गोलियां, एक घायल, देखें  CCTV 

Punjab: Tent House मालिक के घर में हमलावारों ने चलाई गोलियां, एक घायल, देखें  CCTV 

अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला गांव भकना कलां से सामने आया है। जहां देर रात संघर टेंट हाउस मालिक वजीर सिंह के घर पर बाइक सवार हमलावारों ने गोलियां चला दी। इस दौरान महिला की बाजू में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि हमलावारों ने 4 से 5 राउंड फायर किए है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित हरदीप सिंह ने बताया कि बीते दिन चिचे गांव में प्रोग्राम था, इस दौरान उन्होंने वहां पर परिवार से टैंट की पेमेंट मांगी तो परिवार ने कहा कि वह पेमेंट आज नहीं दे सकते, कल पैसे दे देंगे। पीड़ित ने कहा कि जिसके बाद वह घर लौट आए। पीड़ित के अनुसार देर रात करीब 11 बजे उनकी माता रसोई में बच्चों के लिए दूध गरम कर रही थी तो अचानक गोलियां चलने की आवाज आई।

पीड़ित ने बताया कि जब वह रसोई में गया तो देखा माता बेहोश होकर फर्श पर गिरी हुई थी और उनकी बाजू में गोली लगी हुई थी। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में उनकी दीवारों पर गोलियों के निशान है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बाइक पर सवार 2 हमलावार दिखाई दे रहे है, जिन्होंने घर पर फायरिंग की है। वहीं घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे के आगे कुछ बोलने को तैयार नहीं था। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।