पंजाबः वाल्मीकि समुदाय ने लगाया धरना, लगा लंबा जाम

पंजाबः वाल्मीकि समुदाय ने लगाया धरना, लगा लंबा जाम

अमृतसर: शहर के छेहरटा चौक पर वाल्मीकि समुदाय ने के लोगों ने धरना लगाया है। जिसके बाद शहर छेहरटा चौक पर लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक द्वारा किराए पर दुकान चला रही वाल्मीकि समाज की महिला को जातिसूचक शब्द बोले गए है। जिसके बाद वाल्मीकि समाज में काफी रोष पाया गया। गुस्साए वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने दुकानदार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर छेहरटा चौक को जाम कर दिया गया है।

इस दौरान वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने प्रशासन को फटकार लगाई है उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति वाल्मीकि समाज को लेकर भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करता है तो वह इसी तरह ही धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया गया।

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां से धरना उठा दिया। वहीं दुकानदार महिला का कहना है कि वह इस दुकान पर पिछले लगातार 4 वर्ष से काम कर रही है। दुकान मालिक द्वारा उसके साथ धक्केशाही की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।